अजित कुमार सिन्हा की कविताएं
याद
हवा के झोंके की तरह
तुम आये मेरे जीवन में
कर दिया खुशबू से सराबोर मुझे
उड़ा दिया हिचकिचाहट के परदे को
हवा के झोंके की तरह
बस गयी तुम्हारी महक साँसों में
स्पर्श से तुम्हारे थरथराता रहा जिस्म
छेड़ते रहे तुम मेरी जुल्फों के तार
हवा के झोंके की तरह
सर्वस्व दिया मैंने तुमको, पर हुआ क्या?
मुझे नहीं पता, आये थे जितनी तेजी से
उतनी ही तेजी से लौट गए, बिलकुल
हवा के झोंके की तरह
पर अफ़सोस नहीं जरा भी, खुश हूँ मैं
क्योंकि, मेरी रूह में बसे हो तुम
हर सुगंध में तुम्हारी याद चली आती है
हवा के झोंके की तरह
अवसाद
घुप्प अँधेरा घिरता हुआ
रौशनी को लीलता हुआ
सुदूर क्षितिज तक आसमां के पार तक
बिंदु रौशनी भी दृष्टिगोचर नहीं
लोभ नहीं छूटता कहने का,
मिलेगा चाँद कहीं पे सहमा हुआ.
अवसादग्रस्त हैं फिजायें
हवा में भी सूनापन है
ठहरा हुआ है सब कुछ
आ रहा है बस अँधेरा घिरता हुआ
अब आशा की किरणें भी मद्धिम होती सीं
अनिश्चित भविष्य के गर्भ में विलीन होती सीं
इनपर घना कोहरा सा छाता हुआ
डूबता हुआ सा मन इस अँधेरे में
प्रतीत होता है इन क्षणों में
बस अँधेरे से अँधेरा मिलता हुआ
इंतजार
ये बिखरे हुए कागज़ ,
अलसाए से परदे, खिड़कियाँ
कर्कश प्रतीत होता बुलबुल का कलरव
भुतहा लगता अंधियारे में पार्क, बोझिल हवा
और ये सहमा हुआ चाँद
हाथ की किताब का मुड़ा हुआ पन्ना, बुझती मोमबत्ती
पॉकेट में सूखी गुलाब की पंखुडिया
तुच्छ लगती भावनाएं
मन को भाता अकेलापन
याद दिलाता है मुझको
अभी भी मैं वहीँ हूँ
जहाँ छोड़कर चले गए थे तुम
मन की बात
निस्तब्ध चंद्रमा को देखती एकटक झील में
ज्यों कोई कंकड़ गिरा हो
असंख्य उर्मियाँ खेलती ह्रदय के आँगन में
मथती हुई झील के ह्रदय पटल को
विलोड़ित करती नीरव शांति को
हो रहा लगातार ऊर्जा प्रवाह
रात्री के अन्धकार में
एक हलचल आती है एक हलचल जाती है
शांत हो जाता है सब , कुछ समय उपरांत
सीमाओं में बाँध लिया है खुद को
झील के बाहर नहीं होता ऊर्जा प्रवाह
कितने ही कंकड़ गिरे , कितनी ही तरंगे आईं और गयी
तोड़ न सकी कोई सीमाओं के बंधन को
कलुषित हृदयों के उद्धार के लिए पर्याप्त थी एक ही हलचल
सीमायें हम खुद बांधते हैं सो
कोई तरंग उठती है कुछ समय के लिए
पर उद्वेलित नहीं क़र पाती , जड़ बना रहता है सब कुछ
संचार नहीं होता ऊर्जा का
हम होने देते हैं कह के होनी और रह जाते हैं
निस्तब्ध , चंद्रमा को देखती , एकटक , झील की तरह .
(रचनाकार -परिचय:
जन्म: २१ मई १९८७ को गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में
शिक्षा: प्रारंभिक- तराँव, गाजीपुर स्कूल- बक्सर कालेज- नोएडा से मेकेनिकल इंजीनियर
सृजन: फेसबुक पर सक्रिय। कोई प्रकाशित रचना नहीं।
संप्रति: मुंबई में सरकारी नौकरी
संपर्क: axn.micromouse@gmail.com)
2 comments: on "ऋषभ @ कविताएं संगीत के दूसरे सात स्वर की तरह "
शहरोज जी,
बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत बहुत धन्यवाद। जी काम तो मैंने सारे पूँजीवादी व्यवस्था के लिये किया है पर खत्री से लेकर कमलेश्वर तक, हरिश्चंद्र से लेकर कुँवर बेचैन तक, जेम्स जाॅयस से लेकर यम्बर्टो यूको तक सबको दिल खोल के पढ़ा है। थोड़ी कोशिश की, आपको थोड़ा भी अच्छा लगा तो ये मेरे लिये उत्प्रेरक का काम करेगा।जिंदगी को प्यार से देखने का मौका मिला है। शहर मुंबई भी शहर कम कहानी ज्यादा है। ब्रेनस्टार्मिंग कर के लिखूँगा। निराश नहीं करूँगा आपको। भरोसा जताने के लिये एक बार फिर शुक्रिया।
बाकी मित्रों से निवेदन है कि अगर पढ़ते हैं तो विचार जरूर दें, गरिया भी सकते हैं। मैं तो गरिया देता हूँ। आलोचना जितनी ज्यादा हो, सुधरने के मौके उतने ज्यादा। कविताओं, कहानियों से आपको प्रताड़ित करूँगा। इच्छा तो यही है। आगे परमपिता की मरजी।
आपका
ऋषभ
अच्छा प्रयास है. अपने आस पास की चीज़ों को, जीवन की घटनाओं को गहरे महसूस करते हुए जब कोई दृष्टि मिलती है तो फिर वह अभिव्यक्त होना चाहती है. और होता यूँ है कि ठीक उसी समय कई बार नहीं हो पाती.पर अगर दृष्टि मिली है तो देर सवेर अभिव्यक्त ज़रूर होती है.
सिर्फ लिखने के लिए न लिखें बल्कि अपने भीतर की दुनिया को बांटने के लिए लिखें. ऐसे में और, और झांकना होगा अपने भीतर. भीतर झाँकने में छटपटाहट बहुत है.बहुत कुछ होता है वहां कहने जैसा, पर कह नहीं पाते. लगता है कुछ चीज़ें कभी नहीं कह पायेंगे. इस छटपटाहट से गुज़र कर ही लिखना हो पाता है. लिखना बारिश जैसा भी है. बिना आवाज़ किये, बिना कोई शक्ल लिए उठते हैं एहसास भाप कि तरह. लगता है गुम हो गए. फिर किसी रोज़ पता चलता है गुम नहीं हुए वे, चेतना पर बादल बन कर छा गए हैं. फिर एक रोज़ ज़ोर की घुटन होती है, बहुत भारी हो जाते हैं एहसास (खुशनुमा हों चाहे गमज़दा), तब जाकर बारिश बन बरसते हैं, तब जाकर कहन हो पाते हैं. कैसे भी एहसासों को लिखना हो, लिखना हमेशा पीड़ा से होकर ही गुजरता है.
एक टिप्पणी भेजें
रचना की न केवल प्रशंसा हो बल्कि कमियों की ओर भी ध्यान दिलाना आपका परम कर्तव्य है : यानी आप इस शे'र का साकार रूप हों.
न स्याही के हैं दुश्मन, न सफ़ेदी के हैं दोस्त
हमको आइना दिखाना है, दिखा देते हैं.
- अल्लामा जमील मज़हरी