आवेश की क़लम से
पिछले एक दशक में रुपहले परदे पर बहुत कुछ बदला ,हिंदी सिनेमा का स्वभाव बदला ,तकनीक बदली ,दृश्यों और संवादों के प्रस्तुतीकरण से जुडी सीमाओं की बाड़ें भी बहुत हद तक खुली ,लेकिन एक जो चीज सबसे ज्यादा देखने को मिली ,वो थी फिल्म के प्रदर्शन से पहले और फिल्म के प्रदर्शन के दौरान निर्माता निर्देशक से लेकर कलाकारों तक द्वारा टी आर पी बढ़ाने के लिए किये जाने वाला जुगाड़ |अगर समकालीन सिनेमा को देखा जाए तो शायद अमिताभ बच्चन एंड संस के बाद प्रबंधन की यह कला जिसे हम हाइपर प्रोजेक्शन टेक्निक भी कह सकते हैं सबसे ज्यादा प्रकाश झा को आती है ,गंगाजल से लेकर राजनीति तक में उन्होंने अपने दांव जम कर खेले ,मगर अफ़सोस उनकी सारी कोशिशें नाकाम रही हाँ इस पूरे मामले में कोई ठगा गया तो वो केवल मीडिया थी | पिछले छः माह से देश की लगभग सभी पत्र पत्रिकाओं , वेबसाइट्स और चैनलों ने "राजनीति"को कुछ इस तरह प्रोजेक्ट किया जैसे शोले के बाद हिंदी सिनेमा की ये दूसरी सबसे बड़ी सफल फिल्म होगी ,फिल्म के प्रदर्शन के बाद बेहयाई से एकतरफा समीक्षाएं लिखी गयी ,केटरीना कैफ की इंदिरा गाँधी और सोनिया गाँधी के जीवन से मिलते जुलते चरित्र को जम कर बंपअप किया गया (प्रकाश झा यही चाहते थे , यह बात साबित है ),वहीँ “राजनीति” को आंधी जैसी बेहद सार्थक फिल्म से तुलना करके प्रकाश को हिंदी सिनेमा की मसीहाई का दर्जा देने की पुरजोर कोशिशें की गयी |अब जबकि “राजनीति”सिनेमाघरों से उतर रही है ,सबसे अधिक अचरज वाली बात तो यह हुई प्रकाश झा न सिर्फ अखबार के पन्नों पर खुद को प्रतिभावान साबित करने की जुगत में सफल रहे बल्कि मीडिया का इस्तेमाल करते करते खुद भी मीडिया का हिस्सा बन गए |मौर्या टी वी की लांचिंग भी खुद को न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अपितु मीडिया में साबित करने और सिनेमा से जुड़े पूँजी बाजार पर कब्ज़ा करने की मुहिम का हिस्सा था , यह एक ऐसा जुगाड़ था जिसमे अनुराग कश्यप जैसे नयी पीढ़ी के तमाम निर्देशक अब तक समझ नहीं पाए हैं ,और जिसका एकमात्र लक्ष्य माध्यमों का सहयोग न लेकर उसका हिस्सा बनना था |
झा ने मीडिया के लिए पिछले एक साल के दौरान हवाई जहाज के टिकटों से लेकर विज्ञापनों तक में भारी रकम खर्च की , वह खुद सफल रहे मगर फिल्म असफल रही |यह उनकी सफलता की ही मापक है कि अब तक मीडिया ने निर्माता निर्देशकों की कतार में अब तक सबसे आगे की सीट पर उन्हें ही बैठा रखा है |मगर यह सच है कि "दामुल" और "हिप हिप हुर्रे का प्रकाश झा कहीं लापता हो गया है अफ़सोस बकौल प्रकाश झा यह चीज वो जानते हैं |ऐसा नहीं है कि आमिर खान ,शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्मों को लेकर ऐसी कोशिशें नहीं की की हैं ,मगर उस हद तक नहीं जिस हद तक प्रकाश झा ने की| आमिर ने "थ्री इडियट्स " के प्रमोशन के लिए अख़बारों के पन्नों को नहीं ,जनता को ही माध्यम बनाया वो उनके बीच गए |रावण की रिलीज के पहले अमिताभ के बयान और उनकी ब्लोगिंग भी अपने बेटे अभिषेक को सफल बनाने की मुहिम का हिस्सा थे मगर इसके लिए अमिताभ ने हायपर प्रोजेक्शन टेक्निक या फिर किसी माध्यम का इस्तेमाल नहीं किया |
हत्या ,भ्रष्टाचार ,खरीद फरोख्त ,जिस्म फरोशी ,परिवारवाद ,क्या मौजूदा राजनीति इन्ही के इर्द गिर्द घूमती है ?खुद की तुलना मशहूर हालीवुड निदेशक ओलिवर स्टोन से किये जाने पर खुश होने वाले प्रकाश झा क्यों नहीं जानते कि बिहार और उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भारतीय राजनीति का चरित्र एक ही परिवार में मिल बाँट कर खाने का है इसी की वजह से भर्ष्टाचार है इसी कि वजह से खरीद फरोख्त हैं ,बाहुबलियों के बोलबाले में हत्याएं उनकी होती है जो अभी राजनीति का ककहरा सीख रहे हैं ,राजनीति का एक उज्व्वल पक्ष भी है उसे झा ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया है ,फिल्म के रिलीज होने से पहले मैंने कहीं पढ़ा था कि इधर, प्रकाश झा को ऐसे वातावरण में फिल्म बनानी पड़ रही है, जहां कूपमंडूक सेंसर बोर्ड से पारित होने के बाद भी मोहल्लाई दादाओं की स्वीकृति लेना पड़ती है। कोई भी व्यावसायिक हुड़दंगी आपको कहीं भी रोक सकता है।क्या प्रकाश झा इतने बेबस हैं ?अगर हैं तो उनकी यह बेबसी दृश्यों को फिल्माने में तो कहीं नजर नहीं आई ,उन्होंने हाँथ हिलाती केटरीना को इंदु का नाम दिया , लाल झंडा हिलाते नसीरुद्दीन शाह को शारीरिक सुख की कीमत नैतिक पराजय के रूप में चुकाते हुए दिखाया ,हत्याओं पर हत्याएं दिखाई ,कहीं कोई शोर नहीं ,कहीं कोई विरोध नहीं ,फिर भी बेबसी ?
९० के दशक तक फ़िल्में अपने गानों और कथानक की वजह से हिट हुआ करती थी |बेहद कम बजट में बनायीं गयी नदिया के पार से लेकर प्रतिघात ,सत्या और शूल जैसी पिक्चरों ने सफलता के नए रिकार्ड बनाये लेकिन इन पिक्चरों के हिट होने में जो सबसे बड़ी बात थी वो यह थी कि इन फिल्मों को दर्शकों ने हिट कराया न कि अख़बारों ,चैनलों और पत्रिकाओं ने |लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है ,पहले संजय लीला भंसाली ने "जोधा अकबर" में और अब और प्रकाश झा ने "राजनीति के रिलीज होने से पहले दर्शकों के इर्द गिर्द ऐसा वर्चुअल वातावरण बनाने की कोशिश जिसमे उन्हें सिनेमा हाल के भीतर कदम रखते ही किसी महान फिल्म को देखने का एहसास हो ,जोधा अकबर का जो हश्र हुआ था वो सर्वविदित है यही हाल अब राजनीति का हो रहा है झा ने आंशिक तौर पर ऐसी कोशिशें "अपहरण" और गंगाजल " के रिलीज होने से पहले भी की थी ,हालाँकि उस वक़्त भी उनका करिश्मा नहीं चल पाया था |प्रकाश झा ने हाल में ही दिए गए अपने एक साक्षात्कार में कि राजनीति आज की हो या महाभारत काल की, उसका एक ही मतलब है जीत। राजनीति में नंबर दो कोई नहीं होता। अगर हार एक वोट से भी हो तो हार ही है। मगर सवाल यह है कि जीत हमने किस कीमत पर पाई है |”क्या ये सवाल प्रकाश झा खुद से कभी करेंगे कि उन्हें किस कीमत पर जीत चाहिए? क्या “राजनीति “ को हिट करने के लिए “राजनीति” नहीं की गयी ? क्या सिनेमा प्रेमी दर्शकों की नाउम्मिदगी से उन्हें कोई सरोकार है ?
[लेखक-परिचय : बहुत ही आक्रामक-तीखे तेवर वाले इस युवा पत्रकार से आप इनदिनों हर कहीं मिलते होंगे, ज़रूर.! .आपका का ब्लॉग है कतरने. लखनऊ और इलाहाबाद से प्रकाशित हिंदी दैनिक डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट में ब्यूरो प्रमुख। पिछले सात वर्षों से विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद की पर्यावरणीय परिस्थितियों का अध्ययन और उन पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। आवेश से awesh29@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। ]
7 comments: on "प्रकाश झा की राजनीति यानी हिप-हिप हुर्रे!"
भाई सियासत की बिसात हर कहीं है...और जहां तक बात झा जी की है आप तो इसके प्रकाश में ही अपना मार्ग ढूँढा करते हैं.
राजनीति जब आयी थी तब मैं अमेरिका में थी, बेटे ने बहुत कहा कि फिल्म देख आते हैं लेकिन मन नहीं हुआ। एक दिन सीडी लाकर फिल्म देखी गयी तो लगा कि दर्शकों को छला ही नहीं गया है बल्कि उनके साथ और सम्पूर्ण भारतीय राजनीति के साथ गुनाह किया गया है। अरे भाई फिल्म में राजनीति कहाँ थी यह तो दो गुण्डे वर्गों के बीच की मारामारी थी। केवल राजनीति का नाम देकर और केटरीना की एक झलक साडी में दिखाकर दर्शकों को खेचने की कोशिश थी। इस फिल्म पर तो तुरन्त प्रतिबंध लगना चाहिए था और कहना चाहिए था कि इसका नाम बदलो क्योंकि यह भ्रम पैदा करती है। राजनीति वो होती है जहाँ कम से कम हिंसा में कूटनीति के द्वारा सत्ता स्थापित होती है। क्या देश में कोई कानून नहीं है जो इतनी मारामारी हो रही है? या अन्य दल नहीं है जो एक टूट रहा है और दूसरा बन रहा है और चुनाव में वे ही आपस में लड रहे हैं। मुझे तो प्रकाश झा की अक्ल पर तरस आ रहा था कि जो व्यक्ति खुद चुनाव लडता हो वो भी राजनीति के अर्थ नहीं समझता और ऐसे लोग ही इस देश की राजनीति को बदनाम करते हैं।
एकदम सटीक. हालांकि राजनीती में इन्हीं सब बातों का ही बोलबाला है, बावजूद प्रकाश झा की फिल्म कोई भी प्रभाव छोड़ पाने में नाकाम रही है. पूरी फिल्म के दौरान ऐसा प्रतीत होता रहा जैसे यह फिल्म या तो किसी को उपकृत करने के लिए या फिर खुद उपकृत होने के लिए बनाई गई हो. और मुझे व्यक्तिगत रूप से "रावन" भी काफी हद तक इसी बीमारी से ग्रस्त नजर आया. बहरहाल आपका कहना सही है, प्रकाश झा बालीवुड की चकाचौंध में कहीं ग़ुम हो गया है और राजनीती के रूप में वह अपनी सबसे कमजोर कृति लेकर आये.
आवेश जी ने सटीक व्याख्या की है.. क्या यह मार धाड़ और हत्या ही राजनीति है..मैं अजीत जी की बातों से सहमत हूँ....राजनीति के नाम पर निर्देखाक ने जनता को बेवकूफ ही बनाया है
Khatarnaak film, zabardast samiksha.......
हालाँकि मैंने फिल्म नहीं देखी, लेकिन इस लेख के ज़रिये फिल्म के बारे में मालूम हुआ. भारतीय राजनीति में आज भी ऐसी घटिया राजनीति होती है.... बहुत दुःख की बात है.
प्रकाश झा हों या कोई भी टॉम निक हेरी ...एक बात साफ़ है मीडिया बेबकूफ बने तो बने इन हतकंडों से जनता नहीं बन्ने वाली ..और राजनीती का जो हश्र हुआ उससे ये साबित है..
आवेश जी की लेखनी को सलाम.
एक टिप्पणी भेजें
रचना की न केवल प्रशंसा हो बल्कि कमियों की ओर भी ध्यान दिलाना आपका परम कर्तव्य है : यानी आप इस शे'र का साकार रूप हों.
न स्याही के हैं दुश्मन, न सफ़ेदी के हैं दोस्त
हमको आइना दिखाना है, दिखा देते हैं.
- अल्लामा जमील मज़हरी